कस्बे के मुख्य बाजार में एक जने के ढ़ाई लाख से अधिक रूपये चोरी हो जाने का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रामेश्वरलाल पुत्र तिलोकाराम जाट निवासी सारोठिया ने रिपोर्ट दी कि वह 30 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की सुजानगढ़ शाखा में दो लाख साठ हजार रूपये जमा करवाने आया था। बैंक में कैशियर ने रूपये जमा करवाने से पहले आईडी मांगी।
आईडी नहीं होने पर कैशियर ने रूपये जमा करने से इंकार कर दिया। इस पर मैने अगले दिन आईडी लाकर रूपये जमा करवाने का कहकर बैंक से वापस आ गया और घंटाघर के पास चौहान शूज की दुकान पर जूते-चम्पल की खरीददारी करने लगा। रूपये मेरे पास हरे रंग के बैग में काली प्लास्टिक थैली में रखे हुए थे, जिन्हे मैं पैरों के पास रखकर जुते खरीदने लगा।
एक जोड़ी जूते व चप्पल खरीदी। उसके बाद घंटाघर के पास पंहूचने पर मेरी घरवाली ने कहा कि थैले में कपड़े का सैम्पल हैं, वह निकाल दो। कपड़े का सैम्पल निकालने के दौरान थैले में देखा तो रूपये नहीं थे। इस पर वापस दुकान पर आकर थैली को ढूंढा तथा आस-पास पुछताछ की लेकिन रूपयों की थैली नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।