इराक में हिसां के बाद तीन युवक अपने घर लोटे

Iraq

इराक में हिंसा भड के बाद सुजानगढ कस्बे के मजदूरी करने गए तीन युवक खोप के साये में अपना समय बिताते हुए जब अपने घर लोटे तो घरवालो के खुर्शी का ठिकाना नही रहा । चार माह पहले ब्याज पर एक लाख रूपये लेकर इराक में मजदूरी करने गए सुजानगढ के अयुब काजी , रमजान लीलघर ,रफीक के सकुशल सुजानगढ पहुचने पर इनके परिवार में खुशिया छाई । अयुब काजी ने बताया कि इराक के नजब शहर में बिल्डिग बनाने के लिए यहा से भेजा गया था दो माह तो ठीक ठाक चलता रहा जैसे ही इराक मे सिया सुन्नी की हिंसा भडकी तो हमारी भी खेर खबर रखनी मुश्किल हो गई्र्र ओर हम लोग पल पल खोप दहशत में बीताये ।

हमारे को तीन माह की पगार भी नही दी । कम्पनी में भारतीय मजदूर 1700 से अधिक थे जिसमे राजस्थान के अलावा यूपी बिहार आन्ध्रप्रदेश उडिसा पंजाब के लोग रहते कम्पनी में चार पांच घण्टो बिजली ,पानी की समस्या लिमिटेड खाना काम नही करने पर अमानवीय व्यवहार करते थे । अयुब काजी ने बताया साधान एजेन्सी मुम्बई द्वारा उन्हे वहा भेजा था ओर चार माह की पगार बिना स्वदेश आना पडा है जाते समय हमारे को स्वप्र बाग दिखागए थे । रमजान की मां आमीना ने अपने लाडले के घर लोटने पर खुशी जाहिर करते खूदा की महरबानी बताते भारत सरकार राजस्थान सरकार का शुक्रिया अदा करते कहा फंसे भारतीयो को लाने के अच्च्छे इन्तजाम किये गए उसके सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

अयुब काजी ने भारत सरकार की तारिफ करते हुए इराक में भारतीय दुतावास (ए एमे सी )के अधिकारियो ने दिनरात महनत कर फंसे भारतीयो को निकालने का प्रयास कर क्रम वाई भारतीयो को वतन लाया जा
रहा है । अयुब काजी ने बताया दिल्ली एयरपोर्ट पर हमारा जोरदार स्वागत किया राजस्थान हाउस में राजस्थान में खाने नहाने की व्यवस्था करने के बाद रोडवेज से अपने अपने शहर भेजने के अलावा रास्ता में खर्च के लिए एक हजार रू नगद दिये है सरकार का शुक्रिया अदा करते ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here