चूरू जिले को मरूस्थलीय जिले से हटाने का विरोध

Desert District

पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने चूरू जिले को मरूस्थलीय जिले से हटाने का विरोध प्रकट करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने चूरू जिले की जनता की उपेक्षा की है। मेघवाल ने बुधवार को दुरभाष पर बताया कि मरूस्थलीय जिले बीकानेर ,जैसलमेर सहित पांच जिले शामिल थे, जिनमें चूरू जिला भी शामिल था।

लेकिन सरकार द्वारा गठित कमेटी ने चूरू जिले को मरूस्थलीय जिले की सूची से हटाने से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ से चूरू को वंचित रखने की साजिश है। सरकार द्वारा नई पंचायतो के गठन में मरूस्थलीय जिलों में तीन हजार पांच सौ की जनसंख्या वाले गांवों में पंचायत गठन करने का निर्णय किया। जबकि चूरू जिले में सामान्य प्रक्रिया के अनुसार पांच हजार की जनसंख्या से एक नई पंचायत का गठन होना मुश्किल हो गया है। मेघवाल ने सरकार से चूरू जिले को जो पहले मरूस्थलीय जिलों में शामिल था, उसको दोबारा डेजर्ट जिलों में शामिल करने की मांग की है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here