
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बडे भ्राता प्रहलाद दामोदर मोदी अतिगोपनीयता व सादगी के साथ सालासर आये। प्रहलाद मोदी ने सालासर पहुचंने के बाद आम श्रद्धालु की तरह बालाजी के दर्शन किये व पूजा अर्चना की। सालासर के पुजारियों को पता चलने पर देवकीनन्दन पुजारी, कमल कुमार पुजारी, मनोज पुजारी, जीतमल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र हिगोंनिया, थाना प्रभारी सदीप विश्रोई ने उनकी अगवानी की।
प्रहलाद मोदी ने बालाजी के दर्शन क र पुजा अर्चना की। मोदी के सालासर दौरे का प्रशासनिक अधिकारियो को भी पता नही था। अतिगोपनीयता के साथ बालाजी के दर्शन कर प्रधानमंत्री भाई वापस रवाना हो गये।
jay shree balaji ki