शिक्षा के प्रति जागरूकता रैली निकाली

Awareness rally

राजस्थान सरकार एवं आई सी आई सी आई फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उ.प्रा.विद्यालय का ठरडा में सोमवार को शिक्षा की अलख जगाने के लिए रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक रामनिवास ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

रैली गांव की गली – गली में शिक्षा की अलख जगाते हुए प्रत्येक गली मौहल्ले से गुजरी। रैली में शिक्षको ने भी योगदान दिया। शिक्षको द्वारा समुदाय के लोगों से जुड़कर 6 से लेकर 14 वर्ष के बच्चों को स्कुल से जोडने व सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओ के बारे में जानकारी दी। इस रैली में प्रधानाध्यापक रामनिवास, दुर्गादत, रामेश्वरलाल, रणजीत सिंह, रामवतार, महावीर प्रसाद, किशनदास एवं आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के चेतन मालवीय, सुरेन्द्र कुमार, सुनीता राठौड के साथ प्रबन्धन समिति के सदस्यो ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here