
दुकानदार से मारपीट करने एवं दुकान में तोडफ़ोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार 6 आरोपियों को न्यायालय ने एक अगस्त पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोरधन पुत्र बलदेवाराम जाट निवासी वार्ड नं. 37 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी महेश गढ़वाल निवासी स्यानण, नदीम पलदार, भाणु छापरी, गुटिया सहित तीन अन्य आये और मारपीट कर 12 हजार रूपये ले गये तथा सामान फेंक दिया।
पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए महेश गढ़वाल स्यानण, गुटिया उर्फ गुट्टू निवासी सुजानगढ़, रामनारायण जाट कसुम्बी, भगवानाराम जाट सिंघाना, केसूराम जाट निवासी बल्दू, महिपाल निवासी परेवड़ी को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार सुबह सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर न्यायाधीश ने आरोपियों को एक अगस्त तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये। सनद रहे कि महेश गढ़वाल सालासर थाने में जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा है।