पुलिस की रात्री गश्त को धत्ता बतातेे हुए चोरों ने लाडनूं बस स्टेण्ड स्थित ईदगाह मस्जिद के सामने स्थित एक चाय के ठेले को तोड़कर उसमें रखा सामान चुराकर ले गये। खेताराम पुत्र गोरधनराम जाट निवासी वार्ड नं. 39 सुजानगढ़ ने बताया कि ईदगाह मस्जिद के सामने स्थित उसके चाय के ठेले को शनिवार रात्री को कोई अज्ञात बदमाश तोड़कर उसमें रखे दो स्टॉप, पांच टोपिया, चार किलोग्राम चायपति, दो किलोग्राम चीनी, पांच चाय के कंटर, एक पानी की बाल्टी, एक चाय की केतली, करीब चार-पांच सौ रूपये की रेजगारी, एक लोटा, कांच की गिलास, डिस्पोजल गिलास के 11 पैकेट रजनीगंधा, नजर आदि पुडिय़ों 7-8 पैकेट चुराकर ले गया। खेताराम ने बताया कि चोरी के बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में इस सम्बन्ध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।