राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर निर्माणाधीन सीमेन्टेड सड़क पर पड़े मलबे को हटाकर रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर रेलवे बस स्टैण्ड के व्यापारियों ने उपखण्ड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि सड़क बनाने वालों ने अनधिकृत रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर माटी और मलबा सड़क के बीचों बीच एवं साईडों में डालकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा है।
जिससे सुजानगढ़ शहर से रेलवे स्टेशन, बाजार, हॉस्पीटल, गैस कनेक्शन के लिए बाहर गांवों से आने वाले यात्रियों, बच्चों, बुढ़ों, महिलाओं एवं आस-पास के गांवों से आने वाले मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि लाडनूं रोड़ से लेकर सालासर रोड़ तक यह सड़क पूर्ण रूप से करीब एक माह से बनकर तैयार हो चूकी है। इसके बाद भी जगह-जगह मार्ग अवरूद्ध कर रखा है। जिसके कारण वाहन बस्तियो एवं रिहायशी कॉलोनियों तथा मौहल्लों से आवागमन होने के कारण दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है।
ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में बालकृष्ण व्यास, पार्षद मनोज पारीक, केशरदेवी, उपसभापति सईद गौरी, वेद प्रकाश स्वामी, गीगराज शर्मा, मदनसिंह, मनोज प्रजापत, संजीव कुमार शर्मा, लक्ष्मीपत प्रजापत, जगदेव बेड़ा, एड. बुद्धिप्रकाश प्रजापत, रामलाल चौधरी, केशूराम बटेसर सहित अनेक व्यापारी एवं मौहल्लेवासी शामिल थे।