स्थानीय मरूदेश संस्थान के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधार्थ ठण्डे पेयजल की व्यवस्था की गई है। संस्थान अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने बताया कि स्व. चन्दनमल भंसाली की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र शोभाचन्द भंसाली व सुपौत्र दीपक भंसाली के सौजन्य से गर्मी के मौसम तक प्रतिदिन फिल्टरड ठण्डे पानी की व्यवस्था होगी। शनिवार दोपहर को एक सादे समारोह में कोलकाता जूट बेलर्स एसोशियशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी निर्मल कुमार भूतोडिय़ा ने इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर भूतोडिय़ा ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के प्रति हम सबको अपना दायित्व निभाना चाहिये। रेलवे स्टेशन मास्टर बी.एल. शर्मा ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के प्रति जनसहयोग अपेक्षित है और इस कार्य से इस भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत प्राप्त होगी। संस्थान सचिव कमलनयन तोषनीवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक महावीरसिंह जोधा, दानाराम भाटी, रामपाल गोयल सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।