ग्राम खूडी में एक विवाहिता को ससुर ,सास ,देवर ने मिल कर हत्या करने का मामला

sujangarh-death (2)

वृत क्षैत्र के ग्राम खूडी में एक विवाहिता को ससुर ,सास ,देवर ने मिल कर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का मामला सालासर थाने में दर्ज हुआ है । पुलिस सुत्रो के अनुसार खण्डेला थाना क्षैत्र के कोटडी ग्राम के आमीन खां पुत्र अब्दुलरहिम जाति सिखा मुसलमान ने लिखित रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री सबिराबानू की शादी सिराज खां पुत्र बाबूखां निवासी खुडी के साथ डेढ वर्ष हुई ।

शादी के बाद मेरी लडकी सुसराल आने जाने लगी थी । साबिराबानू पिछले डेढ माह से पूर्व सुसराल गई थी कि साबिराबानू के ससुर बाबूखां को गुरूवार को सुबह छ बजे फोन आया कि साबिराबानू का इन्तकाल होगया । मैने कहा कि मै जब तक नही आउ तब तक उसका जनाजा नही उठाना । मै एक बजे ग्राम खुडी पहुचा तो साबिरा बानू का शव एक कमरे की चारपाई पर पडा था उसके शरीर व गला पर धारदार हथियार के चोट के निशान है ।

sujangarh death

मृतका पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री को दहेज के लिए उसके सुसर बाबूखां, सास, देवर फिरोज उर्फ सदाम हुसैन ने मिलकर छुरी नुमा हथियार से गला रेत कर उसको मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है । घटना की सुचना मिलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिह ,उपअधीक्षक रतनगढ प्रेम कुमार देवल ,थाना प्रभारी कमल कुमार मोक पहुच कर जायजा लेकर लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर लाश पीहर पक्ष को सौप दिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

1 COMMENT

  1. ye log kya kasai the jo gala kata
    Ese kasaiyo ko to sare aam ek khadde me gard kar pataro se pitna chahiye jab tak in ki maut
    Na aa jave pit te rahana
    Chahiye …tab hamara samaj sudrenga….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here