कृषि उपज मण्डी में कृषि कार्य के दौरान अंग भंग होने एवं मृतक के आश्रितों मुआवजा राशि के चैक बांटे गये। मण्डी अध्यक्षा राजूदेवी ढ़ाका की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक खेमाराम मेघवाल, जिप सदस्य पूसाराम गोदारा, मण्डी उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी ने राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत 14 जनों को 11.35 लाख रूपये के चैक प्रदान किये। इस अवसर पर मण्डी के सदस्यों ने एक स्वर में भत्ता बढ़ाने की मांग की। सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण सांखला online pokies ने मण्डी की समितियों के गठन की मांग की।
बैठक में सचिव सुरेन्द्र कुमार बांगड़वा ने जानकारी दी कि मण्डी पर पिछली बैठक में सात सौ ट्यूब लाइटें खरीदने का प्रस्ताव पारित किया था। जिसके तहत पांच ट्यूबलाईटें आ चूकी है। इस पर विधायक खेमाराम ने पुछा कि स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था कौन-कौन से गांवों में है। इसकी जानकारी सदन को दी जाये। इसक े बाद सुजानगढ़, छापर, बीदासर नगरपालिका क्षेत्रों एवं जिन गांवों में स्ट्रीट लाईटें लगी हुई हैं। वहां पर खराब लाईटों को बदलने तथा सुजानगढ़ में पंचायत समिति से सालासर रोड़ पर आबादी क्षेत्र तक, ठरड़ा रोड़ पर, दुलियां रोड़ पर, भागीरथ की चक्की से माण्डिया की ढ़ाणी तक ट्यूब लाईटें लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में धर्मेन्द्र कीलका, जगदीश सेवदा, रामज्योति सांखला, श्यामलाल झींझा, अध्यक्ष प्रतिनिधि भंवरलाल ढ़ाका, दीपाराम सारण सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।