
स्थानीय पुलिस थाने में जरिये इस्तगासे के एक युवती दो जनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता इस्तगासे के जरिये जानकारी दी है कि वह अपने परिवार के साथ विगत 20-22 साल से कमल, हंसराज, जंवरीमल डोसी के बाड़ी बास के डोसी चौक स्थित नोहरे में रहती हूं तथा परिवार का पेट पालने के लिए पिछले 10-12 साल से लोगों के घरों में झाड़ू-पौंछा नौकरानी के काम करती हुं। पिछले 8 वर्षोँ से कमलसिंह पुत्र मालचन्द डोसी के घर पर नौकरानी का काम कर रही हुं।
26 फरवरी 2008 की दोपहर में मैं अकेली झाडूं-पौंछा कर रही थी। तभी कमलसिंह का दोस्त पारसमल पुत्र भीकमचन्द ओसवाल आया, जिसे कमलसिंह वापस आने का कहकर बैठाकर छोड़ गया। उसने कमलसिंह के जाते ही पीछे से मौका पाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा किसी को नही बताने के लिए रूपये देने व बिना किराये के मकान देने का प्रलोभन दिया। मेरे द्वारा मना करने पर मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वापस आने के बाद कमलसिंह ने अपने दोस्त को धमकाने व मेरी मदद करने का नाटक करते हुए कमरे में ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा मुझे जान से मारने की धमकी दी। तब से ही कमलसिंह मेरा देह शोषण करता आ रहा है। जब मैने बलात्कार नहीं करने को कहा तो उसने मुझे चोरी का झुठा मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।