
चूरू संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद राहुल कस्वां ने सालासर बालाजी के दर्शन कर बाबा मोहनदास जी की समाधिस्थल पर धोक लगाई। सांसद के साथ उनके पिता एवं पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, पूर्व विधायक कमला कस्वां, सुजानगढ़ विधायक खेमाराम मेघवाल, रतनगढ़ विधायक राजकुमार रिणवां, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने पूजा-अर्चना की। देवकीनन्दन पुजारी, अंकित पुजारी ने नवनिर्वाचित सांसद को बालाजी की तस्वीर भेंट की और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इससे पूर्व सालासर के नजदीकी गांव गुड़ावड़ी पंहूचने पर ग्रामिणें ने सांसद के काफिले का स्वागत किया।
सालासर पंहूचने के साथ ही हजारों कार्यकर्ताओं ने डीजे पर नाचते हुए नमो-नमो व चूरू जिले का एक ही सिंह रामसिंह -रामसिंह के नारे लगाते हुए उत्साह के साथ मन्दिर परिसर में पंहूचे। हनुमान सेवा समिति के भवन परिसर में राहुल कस्वां ने कहा कि जिस प्रकार मेरे पिताजी ने 20 साल तक क्षेत्र की जनता की सेवा की है, उसी प्रकार मैं भी आपको किसी प्रकार की तकलीफ नहीं देकर उनका हितेषी बनकर ईमानदारी से सेवा करूंगा। इस अवसर पर सुजानगढ़ किराणा मर्चेन्ट एसोसियेशन अध्यक्ष पवन माहेश्वरी ने रेल सुविधा के लिए ज्ञापन दिया। नवनिर्वाचित सांसद ने बताया कि रेल सुविधा एवं पीने के पानी, युवाओं को रोजगार की बातों को संसद तक पंहूचाना प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, महावीर प्रसाद पुजारी, मांगीलाल पुजारी, विधायक खेमाराम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत हीरालाल पुजारी, मनोज भाणेज, धर्मवीर पुजारी, श्रीकान्त पुजारी, नन्दू ढ़ाका, दिलीप शर्मा, श्रवण ढिढ़़ारिया, सरपंच दामोदर मेघवाल, जगदीश ढिढ़़ारिया, महेन्द्र ढ़ुकिया, भंवरलाल सामौता, महावीरसिंह पार्वतीसर, भंवरलाल गिलाण, हेमराज माली, सुभाष ढ़ाका ने किया।