होली धोरा से एक व्यक्ति हुआ गुम

Gulam Sarwar kazi

कस्बे के होली धोरा से एक व्यक्ति के गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुई है। सलीम काजी ने बताया कि उसके पिता गुलाम सरवर पुत्र हमिदुदीन काजी उम्र 60 वर्ष निवासी होली धोरा सुजानगढ़, जो कि पिछले दो वर्षों से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। 24 मई 2014 शनिवार सुबह पांच बजे से लापता हैं। सफेद कमीज पहने और सिर पर सफेद तौलिया बांधने वाले गुलाम सरवर का कद करीब पांच फुट पांच ईंच तथा रंग सांवला और चेहरे पर सफेद दाढ़ी रखी हुई है। सलीम ने बताया कि सुजानगढ़ थाने में 26 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here