गुणवतापरक पौषाहार वितरण के लिए प्रशिक्षण का समापन

Mid Day Meal Scheme

कस्बे के साण्ड चौक स्थित राजकीय नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मिल योजना के अन्र्तगत गुणवतापरक पौैषाहार वितरण के लिए कुक कम हैल्पर का प्रशिक्षण दिया गया। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरजाराम डाबरिया ने बताया कि मास्टर ट्रेनर ममता शर्मा व गुड्डी सोनी द्वारा पौष्टिक आहार/भोजन पकाने, स्वच्छता रखने, बरतनों एवं रसोई की सफाई व स्वच्छता रखने, खाद्यान्न का रख-रखाव तथा बच्चों को गुणवतापरक खाना परसोने, बालकों की नियमित हाथ धुलाई एवं बिमारियों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के समापन पर ब्लॉक सीएमएचओ डा. महेश वर्मा ने मौसमी बिमारियों के बचाव एवं भोजन की गुणवता एवं पौष्टिक आहार की जानकारी दी। स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।

आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के ज्ञानप्रकाश शर्मा ने पौष्टिक आहार एवं बालकों की स्वच्छता एवं विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने पर बल दिया। संस्था प्रधान योगेश सविता ने कार्यक्रम के आयोजन पर धन्यवाद दिया। 20 से 30 मई तक अलग-अलग पंचायतों एवं नगरपालिका क्षेत्र के कुक कम हैल्पर्स का एक-एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रखा गया। पंचायतों एवं नगरपालिका क्षेत्रों में अलग-अलग दिन रखे गये दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बाबा अतिथि भवन सालासर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पेड़ीवाल छापर, बीदासर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीदासर, साण्डवा, ऊंटालड़, भाषीणा, तेहनदेसर, कातर छोटी व सुजानगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों के 700 प्रशिक्षुओं ने शामिल होकर प्रशिक्षण लिया। सभी प्रशिक्षुओं को चाय-नाश्ते के साथ आने-जाने का किराया – भाड़ा भी दिया गया। इस अवसर पर पांचूराम मण्डावरिया, किशनलाल रैगर आदि ने शिविर की सफलता में अपना सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here