बालाजी के पावन धाम सालासर मोहन धाम में गुरूवार शाम को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कवियों ने अपनी काव्य प्रस्तुतियो से श्रोताओ को खूब रीझाया। आगरा की मंजू दीक्षित ने सरस्वती वन्दना से कवि सम्मेलन का आगाज किया। भोपाल के जलाल मैकस ने भ्रुण हत्या एवं कश्मीर समस्या पर कश्मीर हमारा है ,हमारा रहेगा, डीडवाना के सोहनदान चारण ने वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष करते हुए एक बार पाक्षो आज्या गांधी महात्मा, प्रतापगढ़ के पैरोडीकार शैलैन्द्र शैलु ने मोदी मारे एट्रीं काशी में बजी घटीं एंव ससंद में शेर ने प्रवेश किया की प्रस्तुतियों से श्रोताओं की खुब तालियां व वाह-वाही बटोरी। मोदीनगर केे बलवीर खिचडी ने स्टाइल में शिक्षा एंव बस की यात्रा पर प्रस्तुतियां दी।
माँ की ममता से बडा मोती खजाने में नही होता, माँ बाप से बढकर कोई दौलत नही है, एवं माँ बाप को ठुकराने वाले दूनिया में कोई ठीकाना नही मिलेगा की प्रस्तुति पर श्रोताओ की आखें भर आई। कवि सम्मेलन में श्रृगांर रस की आगरा की मंजू दीक्षित, मुंबई की क ाव्या मिश्रा, कोटा के गजलकार कुं. जावेद, भीलवाडा के राजैन्द्र गोपाल व्यास ने अपन काव्य प्रस्तुतियों से कवि सम्मेलन को ऊंचाईयां प्रदान की। इससे पूर्व लक्ष्मीनारायण पुजारी, देवकीनदंन पुजारी, महावीर प्रसाद पुजारी, धनराज पुजारी, सावंरमल पुजारी, मांगीलाल पुजारी, रामबिहारी पुजारी, विष्णु, लीलाधर पुजारी आदि ने कवियों का शॉल ओढ़ाकर व बालाजी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। कवि सम्मेलन में सुजानगढ़ नगरपरिषद के सभापति विजयराज शर्मा, पूर्व पार्षद मदनलाल इदौंरिया, दिनेश तंवर सहित अनेक लोग उपस्थित थे । कवि सम्मेलन का संचालन ओम तिवाडी ने किया।