वृत क्षेत्र के बीदासर थाने में दो बहिनों ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रवीन पत्नि मुस्तफा व शहनाज पत्नि सद्दाम पुत्रियां मदन सब्जीफरोश निवासी वार्ड नं. 17 बीदासर ने रिपोर्ट दी उनके ससुराल में मुस्तफा, सद्दाम, ससुर सरवर, सास रोशनी ने उन्हे दहेज के लिए तंग-परेशान कर घर से निकाल दिया। दोनो बहनों का निकाह चार जनवरी 2010 को हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।