
राजस्थान सरकार एवं आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के सयुंक्त तत्वाधान में संचालित विद्यालय एवं शिक्षक शिक्षा उन्नयन कार्यक्रम के अन्तर्गत 17 मई से 31 मई की अवधि में आयोजित 15 दिवसीय शिविरों में सरकारी स्कूलों के बच्चो को विभिन्न प्रकार के कौशल सीखने का अवसर मिला। चुरू जिले के सुजानगढ़ ब्लॉक में आयोजित आठ शिविरों में 20 स्कूलों के करीबन एक हजार से अधिक बच्चो ने भाग लिया।
इन शिविरो में बच्चो को खेल, गणित, पुस्तकालय अभिव्यक्ति, कौशल के साथ -साथ इंग्लिश स्पीकि ंग कोर्स, नृत्य गायन, आत्म रक्षा के गुर सहित विभिन्न कौशलों के गुर सीखने का अवसर मिला। शिविरो में एसआईईआरटी उदयपुर, एकलव्य भोपाल सहित स्थानीय प्रशिक्षकों ने भाग लिया। शिविर में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री गोविन्द सिंह, डॉ श्याम सुन्दर कौशिक, सत्यनारायण स्वामी व एबीईईओ सुरजाराम डाबरिया, रामनिवास घोटिया, सुरजाराम बिरड़ा, रामप्रसाद शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में एस.एम.सी सदस्य व अभिभावको ने बडी सख्ंया में उपस्थित होकर बच्चों द्वारा किए कार्यो व प्रदर्शनी का अवलोकन किया।