सालासर-गुडावड़ी सड़क मार्ग पर रतनगढ़ मोड़ पर बने हुए एक पिलर से पिक-अप के टकराने से एक महिला की मौत हो गई तथा दस जने घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुडावड़ी रोड़ पर रतनगढ़ मोड़ पर बने सालासर धाम विकास समिति के पिल्लर से एक अनियंत्रित पिक-अप गाड़ी टकरा गई।
जिससे उसमें सवार धन्नीदेवी पत्नि जीवणराम (65) निवासी सातड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में रितिका (10) पुत्री परमेश्वर, माया (17) पुत्री राजकुमार, अनिल (10) पुत्र राजवीर, विक्रम (11), गायत्री (15), सुमित्रा (20), सुमन (30), राहूल (09), महेश (15) तथा रोशनी (30) घायल हो गये। घायलों को सालासर के सरकारी अस्पताल पंहूचाया गया। जहां से उनको सीकर रैफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक इस बारे में पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।