स्थानीय पुलिस थाने में एटीएम कार्ड बदलने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोविन्दसिंह पुत्र बन्नेसिंह राजपूत निवासी दूंकर ने रिपोर्ट दी कि उसके नाम का बचत खाता एसबीबीजे शाखा बीदासर में खुलवाया हुआ है।
जिसका एटीएम कार्ड जारी किया हुआ है। 21 अप्रेल को वह सुजानगढ़ आया तथा बस स्टैण्ड के नजदीक स्थित एटीएम से उसने एक हजार रूपये निकाले। उसके बाद वह अपना एटीएम कार्ड लेकर चला गया। 22 अप्रेल को उसके पास बीदासर थाने से फोन आया कि उसके खाते में पचास हजार रूपये जमा हुए हैं। जिनकी जांच करने वह नजदीक स्थित चूरू कलेक्ट्रेट के एटीएम में गया तथा वहां जाकर देखा कि उसके पास जो एटीएम कार्ड है वह किसी रामस्वरूप का है। रिपोर्ट में उसने बताया कि सुजानगढ़ में रूपये निकालने के दौरान किसी ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।