बिना अनुमति सड़क तोडऩे पर भेजा साढ़े तीन लाख का नोटिस

Road break

जलदाय विभाग द्वारा पाईप लाईन डालने के बहाने शहर की सड़कों को तोड़ा जा रहा है। जिस पर जानकारी मिलने पर नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियन्ता हंसराज ने जलदाय विभाग को बिना अनुमति सड़क तोडऩे पर साढ़े तीन लाख रूपये का डिमाण्ड नोटिस भिजवाया है। जलदाय विभाग द्वारा बिना स्वीकृति सड़क तोडऩे पर कस्बे के युवा जागरूक एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने जिला कलेक्टर को इस सम्बन्ध में शिकायत की।

जिस पर परिषद के कनिष्ठ अभियन्ता हंसराज ने मौका देखकर एस्टीमेट बनाकर साढ़े तीन लाख रूपये का डिमाण्ड नोटिस जलदाय विभाग को भिजवाया है। बोरड़ ने जिला कलेक्टर को भेजी अपनी शिकायत में लिखा कि आचार्य तुलसी चौक से बांठिया चौक तक गत नवम्बर में निर्मित सड़कों को पाइप लाईन डालने के बहाने नगरपरिषद को मुगालते में रखकर बुरी तरह तोड़ दिया गया है। बोरड़ ने बिना अनुमति तोडऩे व सरकारी सम्पति को नुकसान पंहूचाने वालों के खिलाफ जांच करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here