स्थानीय परमार्थ सेवा संस्थान के तत्वावधान में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस समाजसेवी श्रीमति यशोदा माटोलिया के नेतृत्व में मनाया गया । गॉधी बस्ती स्थित कार्यालय में महेन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।समारोह की अध्यक्षता सुप्यार चारण ने कहा कि नारी शिक्षा से नारी का उत्थान सभंव है ।
विशिष्ष्ठ अथिति पार्षद शोभा स्वामी ने नारी 49 प्रतिशत है लेकिन आज भी अपने बराबरी के हक से वंचित है ,संसद विधानसभा casino online ओर सरकारी सुविधाओ में नारी को बराबरी का हक दिया जाना चाहिए । महिला उत्पीडन बचाव समिति सदस्य यशोदा माटोलिया ने महिला कानून पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर कानून की जानकारी दी। आयोजित महेन्दी प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा शर्मा, सुमन मेघवाल व पार्वती सोनी को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में चंद्रप्रभा सोनी ,चम्पा मेघवाल, कनक, आशा मीना, पुष्पा तमन्ना ने सहयोग दिया।