कस्बे के भुमाला चौक स्थित नागा बाबा धनराज गिरी आश्रम में अन्नपूर्णा माता व शिव पंचायत की मूर्तियों की समारोहपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा की गई। ब्रह्मचारी बाबा सत्य चैतन्य के सानिध्य में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पं. बृजमोहन सुरोलिया, मोहनलाल शास्त्री, ओमप्रकाश मिश्र, कमल कुमार सुरोलिया, शशिकान्त शर्मा आदि विद्वान पंडितजनों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुन्नालाल घासोलिया के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करवाये गये।
इस अवसर मुन्नालाल घासोलिया ने सपत्निक हवन में आहूतियां दी। कार्यक्रम में विधायक खेमाराम मेघवाल एवं नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा ने भी शामिल होकर माता अन्नपूर्णा व शिव पंचायत के धोक लगाई। मुर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात माता अन्नपूर्णा के भोग लगाने के बाद भण्डारा शुरू किया गया, जो देर शाम तक अनवरत चल रहा था। प्रीतम घासोलिया एवं प्रेम घासोलिया के विशेष सहयोग से आयोजित इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने में नरेन्द्र भारती, सज्जन कुमार सुरोलिया, ओमप्रकाश मिश्र, बबलू मिश्र, भगत, मनोज सुरोलिया, राजकुमार शर्मा, सुशील तोदी, दीनदयाल शर्मा, नवरत्न बागड़ा, पवन माहेश्वरी सहित अनेक लोग जुटे हुए हैं।