विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक

Meeting

क्षेत्रिय विधायक खेमाराम मेघवाल ने अपने कार्यकाल के साठ दिन बीतने के बाद स्थानीय पंचायत समिति सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की पहली बैठक ली। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कृषि कनेक्शन काटने में भेदभाव नहीं बरते तथा जिसका भी बकाया है उसका कनेक्शन काटें।

मेघवाल ने बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को पानी की सुचारू सप्लाई के सरकारी कनेक्शन देने तथा शहरी एवं ग्रामिण क्षेत्रों में बिजली की ट्रिपिंग बंद करने के निर्देश दिये। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईटी सेन्टरों पर गार्ड लगाने तथा नरेगा के कार्योँ को समय-समय पर चैक करने की हिदायत अधिकारियों को विधायक ने दी।

मेघवाल ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक पंचायत पर एक बालिका विद्यालय खोला जायेगा। बैठक में उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, नगरपरिषद के अखिलेश पारीक, विद्याद्यर पारीक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here