राष्ट्रीय लोक दल व राजस्थान किसान युनियन ने आगामी लोकसभा चुनाव में चूरू लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। आप के तहसील प्रभारी मुकेश रावतानी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में casino online कृष्ण कुमार सारण के आप प्रत्याशी बनने की सम्भावना है। इसी प्रकार राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव इलियास खां ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनावों में चूरू लोकसभा क्षेत्र में रालोद ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है।