कस्बे के होली धोरा में चोरों ने सुने मकान से लाखों रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गौरीशंकर पुत्र डूंगरमल ब्राह्मण निवासी वार्ड नं. 25 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि वह, उसके पिता और उसका भाई 20 जनवरी को शादी में गये थे। 23 जनवरी को पिता डूंगरमल ने वापस आकर मकान सम्भाला तब मकान के ताले लगे हुए और दरवाजे बंद थे।
लेकिन 25 जनवरी शनिवार सुबह वापस आकर देखा तो मकान के दरवाजे खुले हुए थे तथा ताले टूटे हुए थे। रिपोर्ट में 45 हजार नगद, एक सोने का रखड़ी सेट, एक सोने की नथ, एक जोड़ी सोने का कान का बाला, एक जोड़ी चांदी की पायजेब, एक नाक का कांटा, नौ चांदी के सिक्के तथा चांदी के बर्तन चोर चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।