राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की स्थानीय ईकाई के सदस्यों ने तहसील अध्यक्ष कालूराम बीरड़ा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान को विद्यार्थी मित्र शिक्षकों की मांगों एवं समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यार्थी मित्रों ने अपनी मांगों व समस्याओं का समाधान करने तथा नियमितिकरण करने के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थी मित्र शिक्षकों का पद मदरसा शिक्षक, शिक्षाकर्मी एवं पैराटीचर की तरह सुरक्षित करने की मांग की है।
ज्ञापन में विद्यार्थी मित्र शिक्षकों के पद को भरा हुआ मानने, समस्त परिलाभ, ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन तथा मध्यावधि अवकाश का मानदेय देने, सम्मानजनक मानदेय देने, आकस्मिक एवं प्रसुति अवकाश प्रदान करने तथा आन्दोलनों के दौरान दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में पवन पारीक, अजीतसिंह, नानूराम, मंजू माली, महेश चौहान, राजकुमारी, गोपाल अरोड़ा, सांवरमल सहित अनेक विद्यार्थी मित्र शामिल थे।