पंचायत समिति में सरपंच व ग्राम सेवकों की दो दिवसीय जैण्डर संवेदी शासन मुद्दों की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्रधान नानीदेवी गोदारा ने कहा कि महिलायें अपने अधिकारों को समझें। इस अवसर पर प्रधान गोदारा ने महिला संरक्षण सम्बन्धी कानूनों की जानकारी की पुस्तिका हक हमारा का लोकार्पण किया।
कार्यशाला में प्रगति प्रसार अधिकारी ताराचन्द सहारण ने कार्यशाला के प्रारम्भ में राजस्थान में जैण्डर संवेदी शासन के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। पंचायत प्रसार अधिकारी रामनारायण माचरा ने सहभागी चर्चा एवं पॉवर पॉईन्ट प्रस्तुति दी। मरूदेश संस्थान अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने महिला कानूनों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। कार्यशाला को सरपंच नारायणसिंह मूंधड़ा, ग्राम सेवक हंसराज मीणा, सरपंच सोनादेवी, कविता नायक, प्रशिक्षक रहीम बक्स ने भी सम्बोधित किया।
कार्यशाला को सफल बनाने में भोपालसिंह चौहान, भंवरलाल बिजारणियां, राकेश प्रजापत, जुगराज ढ़ेनवाल आदि ने सहयोग किया। संचालन ताराचन्द सहारण ने किया।