साईबर क्राईम के मामले में छापर पुलिस ने भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनू निवासी मुस्तगिस ने अपनी पुत्रवधु खुशी उर्फ प्रभा तथा उसका भाई संजय कुमार रतावा पुत्री एवं पुत्र कैलाशचन्द्र दाधीच निवासी चेताखेड़ी कस्बा छापर तहसील सुजानगढ़ के खिलाफ जरिये इस्तगासे के छापर थाने में गत वर्ष साइबर क्राईम के आरोप का मामला दर्ज करवाया था।
एफआईआर में खुशी एवं उसके भाई संजय ने आधुनिक तकनीक, कम्प्यूटर संसाधनों, लेपटॉप, मोबाईल, इलेक्ट्रोनिक संसाधनों का दुरूपयोग कर मुस्तगिस एवं उसके परिजनों को तंग-परेशान करने, धन ऐंठने तथा मुस्तगिस की पत्नी एवं पुत्री की लज्जा भंग करने के उद्देश्य से अपमानजनक, अशिष्ट, अश्लील सामग्री को ई-मेल, डाक व कोरियर आदि से भेजने का आरोप लगाया है।
प्रकरण की जांच पहले सुजानगढ़ के तत्कालीन पुलिस उप अधीक्षक नितेश आर्य ने की, उसके बाद सरदारशहर पुलिस उप अधीक्षक, उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के बाद आई.जी. बीकानेर के आदेश पर एससीएसटी सेल बीकानेर के पुलिस उप अधीक्षक पृथ्वीसिंह ने जांच की। जांच में आरोपों की सत्यता पाये जाने के बाद पुलिस ने आरोपी खुशी उर्फ प्रभा तथा उसके भाई संजय पुत्र कैलाशचन्द्र दाधीच निवासी चेताखेड़ी छापर को गिरफ्तार किया।