रामकथा के शुभारम्भ से पूर्व निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा

Ramkatha

कस्बे के दुलियां बास स्थित सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के 35वें स्थापना दिवस एवं नवरात्रा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्री राम कथा के शुभारम्भ के पूर्व दिवस पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों युवक मोटर साईकिलों पर सवार होकर जयश्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा के दौरान एक दर्जन सजीव झांकियां सजाई गई। इस अवसर पर हजारों महिलायें सिर पर मंगल कलश लिये हरि कीर्तन करते हुए चल रही थी। संकट मोचन हनुमान मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा टोडू जी चक्की, रामगढिया धर्मशाला, महावीर मठ, गांधी चौक, घण्टाघर होते हुए कथा स्थल पहुंची।

कलश यात्रा में प्रधान पुजारी सुरेश कुमार हरितवाल व मुख्य यजमान प्रीतम कुमार प्रजापत सपत्निक राम कथा को सिर पर धारण कर आगे चल रहे थे। इस मौके पर सिंधी नवयुवक मण्डल द्वारा डांडिया नृत्य भी किया गया। कलश यात्रा के दौरान श्रृद्धालुओं ने जगह-जगह शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी। संकट मोचन बालाजी रामकथा सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम तुनवाल, मंत्री शंकर सामरिया, कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद चोटिया, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, पार्षद पवन माहेश्वरी, पूसाराम मेघवाल, भीकमचन्द बोचीवाल, ओमप्रकाश तुनवाल, विजयकुमार मिरणका, सूर्यप्रकाश मावतवाल, रामकिशोर गुर्जर, नरेन्द्र भाटी, प्रेमचन्द घासोलिया, महावीर माली, माणकचन्द सराफ सहित सैंकड़ो लोग कलश यात्रा में शामिल थे।

रामकथा आज
कस्बे के दुलियां बास स्थित सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के 35वें स्थापना दिवस एवं नवरात्रा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्री राम कथा का शुभारम्भ आज होगा। व्यास पीठ पर विराजमान होकर प्रसिद्ध कथा वाचक संत मुरलीधर महाराज रामकथा का अमृत पान करवायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here