
स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा स्व. सोहनलाल जंवरीदेवी भूतोडिय़ा की पुण्य स्मृति में जसकरण, प्रमोद कुमार, प्रसन्न भूतोडिय़ा के सौजन्य से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भुतोडिय़ा ने बताया कि शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डा. दीपक भारद्वाज व शरद माथुर ने 78, चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस. आर. शुक्ला ने 245, दंत रोग विशेषज्ञ डा. एस. के. सोनी ने 43 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया।
शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क दवा दी गई तथा केशरीचन्द भूतोडिय़ा, मोहनलाल व सुशील भूतोडिय़ा ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर को सफल बनाने में महावीर प्रसाद मीरणका, विमल भुतोडिय़ा, हाजी मोहम्मद, रतनलाल शर्मा, गोपाल चोटिया, दानमल शर्मा, हरि तोदी, हाजी मोहम्मद, मूलचन्द तिवाड़ी, देवकिशन मालपानी, विनय शर्मा,नेमाराम प्रजापत ने अपना सहयोग प्रदान किया।