
स्थानीय बाल्मिकी बस्ती स्थित गोगा मेड़ी चौक में नवरात्रा के उपलक्ष में भजन संध्या का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध गायक कलाकार करणपुर बीकानेर के विष्णु सागर ने एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। गणेश वन्दना से शुरू हुई भजन संध्या में देर रात तक श्रोता भजनों का आनन्द लेते रहे।
श्रवण सियोता, मनमोहन सियोता, तीर्थराज सियोता परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या में पार्षद बाबूलाल कुलदीप, सम्पत दाधीच, ओमप्रकाश ऑपरेटर, भंवरलाल सुंगत, विश्वदेव सियोता, बाबूलाल लखन, छगनलाल फीटर, घेवरचन्द जमादार, दीनदयाल सियोता, बालाजी नर्सिंग के निदेशक पूसाराम चन्देलिया सहित सभी कार्यकर्ताओं ने कलाकारों का माला पहना कर स्वागत किया।