जी.एस.जी. इन्टरटेनमेन्ट की फिल्म स्कूल बाउण्ड्री की डबिंग कस्बे के ध्वनी म्यूजिक स्टूडियों में चल रही है। कन्या भ्रुण हत्या और शिक्षा पर आधारित फिल्म के बारे में बताते हुए फिल्म के गीतकार रफीक राजस्थानी ने बताया कि प्रोड्यूसर गोविन्द सोनी व गोविन्द लुगरिया की इस फिल्म के पोस्टर व प्रोमो का विमोचन चूरू की सनसिटी होटल में राजस्थानी फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री उषा जैन, लक्ष्मीनारायण पुजारी, मनोहर पुजारी, आरीफ खां व सीताराम लुगरिया के अतिथ्य में हुआ था।
इस अवसर पर फिल्म के हीरो असलम खान, निदेशक ब्रिजेश लडवाल, लेखक महेश सैनी, पी.आर.ओ सलीम इदरीशी भी उपस्थित थे। फिल्म में रफीक राजस्थानी का किरदार बेहद भावुक करने वाला है। शुटिंग के दौरान राजस्थानी की अदाकारी को देखकर युनिट के सभी सदस्य भावुक हो गये थे। फिल्म में शिव कपूर ने बेटे के किरदार को अपनी अदाकारी से जीवन्त किया है। गरीबी, बिमारी और भुख के दर्द को दर्शाती इस फिल्म में अमीरों द्वारा बेटी के जन्म लेने पर उसकी सहजता से हत्या करने को बड़े आकर्षक ढ़ंग से फिल्माया गया है। गोविन्द लुगरिया ने विलेन के रूप में अच्छा काम किया हैं, वहीं हीरो असलम खान व हीरोईन पूजा हुड्डा ने अपने किरदारों को बेहतरीन तरीके से जीवन्त किया है। फिल्म के गीत रफीक राजस्थानी ने लिखे हैं, वहीं कर्णप्रिय संगीत सुनील त्रिवेदी ने दिया।