पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न

metting

स्थानीय पंचायत समिति में प्रधान नानीदेवी गोदारा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पानी, बिजली मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में स्वीकृत पेंशन के पीपीओ दो-तीन में जारी करने के निर्देश ग्राम सेवकों को दिये गये। बैठक में साड़ी कम्बल योजना से वंचित पात्र व्यक्तियों को उनका भुगतान करने का निर्णय लिया गया। पंचायत समिति सदस्य सोहन ढ़ाका ने सदन को बताया कि आसरासर जीएसएस पर 50 कुओं का भार है, जबकि सड़ू जीएसएस पर 200 कुओं का भार है। इसलिये सड़ू के अतिरिक्त भार को आसरासर जीएसएस पर स्थानान्तरित किया जावे। जिस पर प्रधान ने विभागीय अधिकारियों को विद्युत भार स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये। बैठक में मिड डे मील की समीक्षा की गई तथा पंचायत समिति की निजी आय बढ़ाने के उद्देश्य से पास में पड़ी खाली जमीन को किराये पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में विकास अधिकारी विक्रमसिंह राठौड़, बीदासर तहसीलदार रामसुख गुर्जर, केशराराम गोदारा, सोहन लोमरोड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here