21 हजार लड्डूओं के भोग के साथ ही काटा केक

Ganesha's-birthday

विघ्न विनाशक भगवान श्री गणेश के जन्म दिवस पर कस्बा गणपति बप्पा मोर्या के जयकारों से गुंज उठा। रिद्धि-सिद्धि दाता के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर लक्ष्मीनाथ मन्दिर, सिद्धि गणेश मन्दिर में भजन संध्याओं में कलाकारों ने जहां स्वर लहरियों से समां बांध कर गजानन को रिझाया, वहीं दुलियां बास स्थित परशुराम गार्डन में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। दुलियां बास स्थित परशुराम गार्डन में श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव में रविवार शाम को बालाजी मस्त मण्डल द्वारा सस्वर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। सुन्दरकाण्ड पाठ में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर पुण्य लाभ कमाया।

आयोजन को सफल बनाने के लिए विक्रम सोनी, विकास सोनी, रवि घासोलिया, सुनील सोनी, विमल सैन, गोविन्द प्रजापत, रवि सोनी, मनीष शर्मा, नोरतन सामरिया, जयप्रकाश नाई, बलराम सोनी, प्रदीप शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इसी प्रकार लक्ष्मीनाथ मन्दिर में आयोजित भजन संध्या में नरेन्द्र भारती आनन्द मंगल मिश्र, बाबूलाल पुजारी सालासर ने गणेश वन्दना से शुरू हुई भजन संध्या में अनेक भजनो की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। लक्ष्मीनाथ मन्दिर में गणेश जी के 21 हजार लड्डूओं का भोग लगाया गया। इसी प्रकार सिद्धि गणेश मन्दिर में सिद्धि गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव में बीकानेर की प्रियंका माल्या एण्ड पार्टी ने समधुर भजनों की प्रस्तुतियों से गणेश भक्तों को देर रात तक बांधे रखा। अजयसिंह द्वारा गणेश वन्दना से शुरू हुई भजन संध्या में बाबा रामदेव का म्हाने घोड़लियों मंगवा दे माय पर श्रोता नाचने लगे। संदीप माल्या, प्रियंका माल्या ने भजनों की प्रस्तुति से उपस्थितजनों को भाव विभोर कर दिया।

सोमवार को मन्दिर परिसर में गणेश जी का पंचामृत से अभिषेक करने के पश्चात भगवान को पोशाक पहनाकर तथा ध्वज पताका फहराकर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात भगवान श्री गणेश के जन्म दिवस पर केक काटा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविन्द सोनी, सुरेश अरोड़ा, भागीरथ करवा, गोपाल कठातला, मदनलाल भामा, नन्दकिशोर जांगीड़, गोपाल प्रजापत, हेमन्त टाक, अंकित अरोड़ा, प्रियदर्शी प्रजापत, बनवारी शर्मा, मुकेश मुन्धड़ा, कानाराम स्वामी, संजय, ललित जांगीड़, लोकेश सोनी, सुभाष सोनी, राहुल शर्मा, रवि दाधीच, कुलदीप, बहादूर भोजक, गोविन्द पारीक, शिवम् काछवाल, प्रियांशु लड़ा, मोनू शर्मा, नवीन प्रजापत, किशन जांगीड़, सोनू पंवार सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here