गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही महोत्सव का समापन

Shri-Ganesh-Statue

गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही गत एक सप्ताह से चल रहे गणेश चतुर्थी महोत्सव का गुरूवार को समापन हो गया। कस्बे के सिद्धि गणेश मन्दिर में सिद्धि गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव में पं. सोमदत शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमानों ने भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की। महोत्सव के दौरान विभिन्न कलाकारों ने अपने साथियों के साथ भजनों की स्वर लहरियां बिखेरते हुए गणेश भक्तों को बांधे रखा।

महोत्सव के समापन पर गणेश मन्दिर से रवाना हुई विघ्न विनाशक गजानन की यात्रा लाडनूं बस स्टैण्ड, गांधी चौक, घण्टाघर, नयाबाजार, मूनलाईट सिनेमा हॉल होते हुए विसर्जन स्थल पर पंहूची। जहां पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जन किया गया। महोत्सव को सफल बनाने में अरविन्द सोनी, सुरेश अरोड़ा, भागीरथ करवा, गोपाल कठातला, मदनलाल भामा, नन्दकिशोर जांगीड़, गोपाल प्रजापत, हेमन्त टाक, अंकित अरोड़ा, प्रियदर्शी प्रजापत, बनवारी शर्मा, मुकेश मुन्धड़ा, कानाराम स्वामी, संजय, ललित जांगीड़, लोकेश सोनी, सुभाष सोनी, राहुल शर्मा, रवि दाधीच, कुलदीप, बहादूर भोजक, गोविन्द पारीक, शिवम् काछवाल, प्रियांशु लड़ा, मोनू शर्मा, नवीन प्रजापत, किशन जांगीड़, सोनू पंवार सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए थे।

इसी प्रकार दुलियां बास स्थित परशुराम गार्डन में श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव बुधवार रात्री को मौजीदास जी धुणा के संत पूसादास जी महाराज ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। आयोजन को सफल बनाने के लिए विक्रम सोनी, विकास सोनी, रवि घासोलिया, सुनील सोनी, विमल सैन, गोविन्द प्रजापत, रवि सोनी, मनीष शर्मा, नोरतन सामरिया, जयप्रकाश नाई, बलराम सोनी, प्रदीप शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here