कस्बे के होली धोरा मौहल्ले में पिछले दो महीनों से सड़क पर जमा बरसाती एवं नालियों के गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर मौहल्ले के लोगों ने नगर परिषद के आयुक्त डा. भगवानसिंह को ज्ञापन सौंपकर कर पानी निकासी की मांग की। मौहल्लेवासियों से आयुक्त डा. भगवानसिंह ने तीन दिन में पानी निकासी कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में युनूस खां हासमखानी, इकबाल खां, याकूब खां पाहडिय़ान, मुराद खां ताजनाण, मनसब खां, महफूज खां, बाबू खां, इमरान खां, सैजू खां, रज्जाक खां धोलिया, नबी रसूल सहित अनेक मौहल्लेवासी शामिल थे। मौहल्ले के याकूब खां पाहडिय़ान, नूर मोहम्मद कायमखानी, एड. मो. दयान, गुलाम मो. खान, दिनेश शर्मा, ललित शर्मा, आरीफ खान, इब्राहीम भाटी ने भी गत दिवस उपखण्ड अधिकारी से मुलाकात कर पानी निकासी करवाने की मांग की थी।