पानी निकासी करवाने की मांग

Water-drainage

कस्बे के होली धोरा मौहल्ले में पिछले दो महीनों से सड़क पर जमा बरसाती एवं नालियों के गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर मौहल्ले के लोगों ने नगर परिषद के आयुक्त डा. भगवानसिंह को ज्ञापन सौंपकर कर पानी निकासी की मांग की। मौहल्लेवासियों से आयुक्त डा. भगवानसिंह ने तीन दिन में पानी निकासी कराने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में युनूस खां हासमखानी, इकबाल खां, याकूब खां पाहडिय़ान, मुराद खां ताजनाण, मनसब खां, महफूज खां, बाबू खां, इमरान खां, सैजू खां, रज्जाक खां धोलिया, नबी रसूल सहित अनेक मौहल्लेवासी शामिल थे। मौहल्ले के याकूब खां पाहडिय़ान, नूर मोहम्मद कायमखानी, एड. मो. दयान, गुलाम मो. खान, दिनेश शर्मा, ललित शर्मा, आरीफ खान, इब्राहीम भाटी ने भी गत दिवस उपखण्ड अधिकारी से मुलाकात कर पानी निकासी करवाने की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here