महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान की स्थानीय शाखा की बैठक कस्बे के नलिया बास स्थित सैनी धर्मशाला बगीची में सम्पन्न हुई। शाखा अध्यक्ष कन्हैयालाल मारोठिया के सानिध्य व ओमप्रकाश सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृति वितरण करने का निर्णय लिया गया।
आगामी पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर कक्षा नौ से स्नातक तक के विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान करने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में बाबूलाल कारोडिय़ा, गोपालकिशन चौहान, महेश तंवर, विक्रमसिंह चोबदार, बाबूलाल, कन्हैयालाल देवड़ा, राजकुमार तंवर, अजय आदि उपस्थित थे।