सुजला महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी महावीर गोदारा ने अपने पूरे पैनल के साथ आधे दर्जन गांवों में जनसम्पर्क किया। महावीर गोदारा ने लोकेन्द्रसिंह, प्रवीण शर्मा, बाबूलाल नायक सहित अपने समर्थकों के साथ लाडनूं तहसील के लाडनूं, बाकलिया, शिमला, बालसमन्द, लैड़ी, कसुम्बी, जसवन्तगढ़ आदि गांवों में जनसम्पर्क किया। सुजला महाविद्यालय चुनाव में गोदारा को छात्र-छात्राओं का भारी जनसमर्थन मिल रहा है।