अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील ईकाई ने अध्यक्ष सुगनचन्द रूलाणियां के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों को वाजिब हक दिलाने तथा तारानगर पुलिस द्वारा किसानों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में सांवताराम दूसाद, मोहनलाल मेघवाल, कालूसिंह, बाबूलाल रूलाणियां, रामनारायण रूलाणियां, करणीसिंह भाटी, अनिल ठोलिया, सांवरमल नायक, महेन्द्र गुलेरिया, मुमताज काजी, नथूराम टांडी, हेमन्तसिंह गुर्जर आदि शामिल थे।