किसान सभा ने सौंपा ज्ञापन

Kisan-Sabha

अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील ईकाई ने अध्यक्ष सुगनचन्द रूलाणियां के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों को वाजिब हक दिलाने तथा तारानगर पुलिस द्वारा किसानों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में सांवताराम दूसाद, मोहनलाल मेघवाल, कालूसिंह, बाबूलाल रूलाणियां, रामनारायण रूलाणियां, करणीसिंह भाटी, अनिल ठोलिया, सांवरमल नायक, महेन्द्र गुलेरिया, मुमताज काजी, नथूराम टांडी, हेमन्तसिंह गुर्जर आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here