उपखण्ड के सभी सरकारी, गैर सरकारी, अद्र्ध सरकारी, निजी कार्यालयों एवं विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह कस्बे के एन.के. लोहिया स्टेडियम में नगरपरिषद के सभापति डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने किया। समारोह में आयुक्त डा. भगवानसिंह, सीआई प्रहलाद राय सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। छात्र-छात्राओं ने शारीरिक व्यायाम एवं परेड का प्रदर्शन किया। इसी प्रकार तहसील के मालकसर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस अणुव्रत समिति के मंत्री रतन भारतीय की अध्यक्षता एवं समिति अध्यक्ष निर्मल कोठारी के मुख्य आतिथ्य में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश शर्मा, प्रधानाध्यापक विनोद राजोसिया, ललित राठौड़, हरिसिंह राठौड़, कुम्भाराम थे। ध्वजारोहण निर्मल कोठारी ने किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर कोठारी ने विद्यालय में विद्युत कनेक्शन व तीन पंखे भेंट करने की घोषणा की एवं अणुव्रत साहित्य भेंट किया। संचालन करते हुए प्रधानध्यापक विनोद राजोसिया ने आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार दुलियां स्थित राजकीय अग्रवाल उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पूर्णमल बीरड़ा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद जोशी ने ध्वजारोहण किया।
छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह में सराजूद्दीन गौरी, बाबूलाल जोड़ा, गजानन्द प्रजापत, सुरेन्द्र वर्मा, बालचन्द प्रजापत, हरिराम गोदारा, रामगोपाल शर्मा, सन्तोष शर्मा, बिमला प्रजापत, मंजू मेघवाल, विमला शर्मा, सरला शर्मा, मनसुखी सैन सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इसी प्रकार नथमल जानकीलाल खेतान कम्प्यूटर सेन्टर में स्वतंत्रता दिवस पर विजय कुमार खेतान की अध्यक्षता एवं विक्रम सोनी के मुख्य आतिथ्य तथा सेवानिवृत वायुसेना अधिकारी हणुताराम सारण के विशिष्ट आतिथ्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी प्रकार पं. दीनदयाल उपाध्याय मंच द्वारा बगड़ा कॉम्पलैक्स में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, गोपाल सोनी, भीकमचन्द बोचीवाल, कैलाश सराफ, अब्दूल सबूर बेहलीम, युसूफ गौरी, नीलमकुमार गंगवाल, खुशीराम चान्दरा, यशोदा माटोलिया, शैलेन्द्र लाटा, राजूसिंह भाटी, हरिराम प्रजापत, महेश जोशी, सुरेश कुमार मालानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इसी प्रकार भौजलाई रोड़ स्थित गुरूकुल संस्थान में पार्षद मोहनलाल प्रजापत के मुख्य आतिथ्य एवं विक्रमसिंह व सद्दाम कादरी के विशिष्ट आतिथ्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उम्मेदसिंह, सक्षम शर्मा, बिन्दू बागवान, दीपक शर्मा, ुकेश तंवर, परमानन्द आदि उपस्थित थे।
इसी प्रकार इन्दिरा बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय मे सूर्य प्रकाश मावतवाल की अध्यक्षता एवं माणकचन्द सराफ के मुख्य आतिथ्य में स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अयूब खां, गजानन्द जांगीड़, नेमीचन्द माली, बाबूलाल माली, रामचन्द्र, गणेश प्रजापत आदि उपस्थित थे। संस्था प्रधान आदूराम सैनी ने आभार व्यक्त किया। विक्रमसिंह चौबदार ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया। संचालन मंगलाराम ने किया। इसी प्रकार भारतीय युवा जन शक्ति मोर्चा के संयोजक उतम प्रकाश दाधीच ने गांधी चौक से स्टेशन रोड़ होते हुए जागृति रैली निकाली, जिसका समापन एन.के. लोहिया स्टेडियम में हुआ।