स्थानीय ड्रीमलाईट सिनेमा हॉल के पास स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के पुराने कार्यालय के बाहर शनिवार सुबह एक अधेड़ मृत पाया गया। जिस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पंहूची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया तो पता चला कि मृतक का सुजानगढ़ में ससुराल है तथा चार-पांच दिनों से मृतक शराब पीकर यहीं पड़ा रहता था तथा अपने घर नहीं जा रहा था।
मृतक की शिनाख्त करते हुए उसके भतीजे ईश्वरचन्द्र उर्फ मोनू पुत्र राधेश्याम मिश्रा निवासी छापोली हाल सीकर ने बताया कि उसका चाचा महेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद मिश्रा उम्र 50 वर्ष निवासी छापोली पुलिस थाना उदयपुरवाटी शराब पीने का आदी था तथा अपनी पत्नी व व पुत्री से अलग रहता था। चाचा महेश कुमार की अत्यधिक शराब पीने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।