स्थानीय दुलियां बास में सोने के गहने चमकाने के नाम पर एक महिला से सोने की चुडिय़ां लेकर दो जने फरार हो गये। खड़कदास पुत्र ईश्वरदास स्वामी ने बताया कि उसकी पुत्री कौशल्या घर पर अकेली थी। तब दोजने आये और कहा कि हमत बर्तन व सोने-चांदी के जेवरात चमकाने का काम करते हैं। तब कौशल्या ने तांबे का बर्तन दिया, जिसे उन्होने चमकाकर वापस दे दिया। उसके बाद कौशल्या ने अपने हाथ में पहनी हुई सोने की चार चुडिय़ां उतार कर चमकाने के लिए दी।
जिसे उन्होने पाउडर भरे एक टिफिन में रखा तथा दूसरा पानी से भरा हुआ टिफिन कौशल्या को देकर उसे गर्म करने तथा दस मिनट मेंवापस आने का कहकर चले गये। उसके बाद कौशल्या ने जब टिफिन खोला तो उसमें पानी के अलावा कुछ नहीं मिला। आस-पड़ौस में जानकारी करने पर पता चला कि दोनो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये। खड़कदास ने पुलिस को प्रार्थनापत्र लिखकर आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा चुडिय़ां बरामद करने की मांग की है।