उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को बीएलओ अपने बुथ पर बैठकर एक जनवरी 2013 को जिसकी उम्र 18 वर्ष हो गई है, वह निर्वाचन नामावली में अपना नाम जुड़वायें तथा जिनकी मृत्यु हो गई या जो अन्यत्र चले गये हैं, उनके नाम हटवायें जायें और जिनके नाम में अशुद्धि है, उसे सही करवायें। खान ने बताया कि मतदाता सूची में महिलाओं के नाम विशेष रूप से जुड़वायें ताकि मतदाता सूची में लैंगिक असमानता को दूर किया जा सके।