स्थानीय राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में सर्जन के कार्यरत नहीं होने के कारण आ रही परेशानियों को लेकर राजस्थान मेडीकल रिलीफ सोसायटी के सदस्यों घनश्यामनाथ कच्छावा, सुमनेश शर्मा, नरसाराम फलवाडिय़ा, चम्पालाल तंवर, मो. इदरीश गौरी, डा. सी. आर. सेठिया ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर सुजानगढ़ स्थानान्तरित रतनगढ़ चिकित्सालय के चिकि त्सक डा. नरेन्द्रसिंह राठौड़ को सुजानगढ़ ज्वाईन करवाने की मांग की है।