सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Sujala-college

स्थानीय सुजला महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने कॉलेज के बाहर नारेबाजी कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ अध्यक्ष हितेष जाखड़ के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर सभी संकायों में सीटें बढ़ाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि सुजानगढ़, लाडनूं, बीदासर तहसील के दो सौ से भी अधिक गांवों के छात्र -छात्रायें यहां अध्ययनरत है।

ज्ञापन के अनुसार वर्ष 2013-14 की प्रवेश प्रक्रिया के हिसाब से कला संकाय में 400, वाणिज्य संकाय में 320 व विज्ञान संकाय में 140 सीटें निर्धारित है। जबकि आवेदन फार्मों की संख्या कला संकाय में 1250, वाणिज्य संकाय में 526 व विज्ञान संकाय में 364 है। इस आधार पर कईं छात्र-छात्रायें प्रवेश से वंचित रह गये, जिससे वंचित विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय है। ज्ञापन में क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति व बढ़ती छात्र-छात्राओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए पिछले सत्र की तरह कला के तीन, वाणिज्य व विज्ञान संकाय का एक-एक सेक्सन अस्थायी रूप से बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान बाबूलाल बिजारणियां, रिछपाल बिजारणियां, श्यामसुन्दर सारस्वत, रोहित कुमावत, रामवतार सहित अनेक छात्र उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here