वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में चार बच्चो की मां को शादी कराने के बहाने बहला-फुसला कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरेश पुत्र कोझाराम हरिजन निवासी बाघसरा आथुणा ने रिपोर्ट दी कि गत दो जुन को नेमाराम पुत्र बाबूलाल हरिजन निवासी साढ़ूणा व मनसुखराम व उसकी पत्नि सुमन हरिजन निवासी बीकानेर आकर रूके थे। उन्होने मेरी पत्नी सन्तोष को शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गये तथा साथ में बीस हजार रूपये नगद व जेवरात चोरी कर ले गये। सन्तोष चार बच्चों की मां बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।