कस्बे के वार्ड नं. 31 में पानी के बिलिया में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मो. याकूब पुत्र मो. सदीक लीलगर ने रिर्पोट दी कि उसके छोटे भाई आरीफ का लड़का मो. हमीद उम्र दो वर्ष खेलते हुए पानी के बिलियों में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।