स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा अप्रेल माह में शुरू किये गये नि:शुल्क जल सेवा वितरण कार्यक्रम को दो माह पूर्ण हो चूके हैं। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि स्व. किशनलाल लालचन्द पाटनी की स्मृति में प्रकाशचन्द विमलकुमार पाटनी के सौजन्य से संचालित इस योजना के द्वितीय चरण में 213 टेकंर्स द्वारा नि:शुल्क जल आपूर्ति की गई।
योजना के तृतीय चरण की शुरूआत स्व. शिलाल सारड़ा की पुण्य स्मृति में सौम्या सारड़ा के सौजन्य से शुरू हुई। इस योजनान्र्तगत नगर की प्याऊ, गौशाला, पशुओं की खेली, वृक्षों सहित अपर्याप्त जल आपूर्ति वाले गली मौहल्लों में नि:शुल्क जल सेवा की जा रही है। शर्मा ने बताया कि विगत 11 वर्षोँ से इस योजना के सफल क्रियान्वयन में क्लब के निर्मल भुतोडिय़ा, महावीर मिरणका व रतनलाल शर्मा का सहयोग मिल रहा है।