
तहसील के बाघसरा आथुणा निवासी गणेश मण्डा पुत्र पुसाराम मण्डा एवं उम्मेदसिंह पुत्र मंगसिंह रावणा राजपूत ने पुलिस उप अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर जहर देकर गाय को मारने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पत्र में दोनो ने लिखा है कि हमारी तीन गायों को किसी ने जहर देकर मार दिया है। दो दिन तक गायों के घर नहीं आने पर गांव में ढूंढने पर पता चला किसी ने गायों को जहर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पत्र में चिकित्सक से मृत गायों की जांच करवाकर उन्हे मारने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है।